बस्ती। फेनिल शुगर लिमिटेड गोविंदनगर शुगर मिल के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान लगातार कर रहा है। इसके साथ ही बस्ती शुगर मिल के कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान किया गया है।
चीनी मिल के इकाई प्रमुख ओमपाल सिंह ने बताया कि फेनिल शुगर लिमिटेड के प्रबंध तंत्र के द्वारा गन्ना किसानों का तीन दिन 1 जनवरी से 3 जनवरी सीजन 2016-17 का 1 करोड़ 77 लाख 85 हजार 216 (17785216) रुपया एवं बस्ती शुगर मिल के श्रमिकों का 1 करोड़ 38 लाख 3 हजार 754 (13803754) रुपये का भुगतान किया।
इकाई प्रमुख ओमपाल सिंह ने कहा कि फेनिल शुगर लिमिटेड बस्ती का प्रबंध तंत्र बकाया गन्ना मूल्य और मिल कर्मचारियों की धनराशि का भुगतान करने को प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment