बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन बस्ती में सुनिश्चित हुआ है। यहाँ ये भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं। पीएम मोदी के जनपद बस्ती में आगमन के दृष्टिगत यातायात रूट प्लान/ डायवर्जन 22 मई को रहेगा।
डायवर्जन - गोरखपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन, जिनको डुमरियागंज, बांसी, आदि जगहों पर जाना है, वह सभी वाहन चैनपुरवा ओवर ब्रीज के नीचे से होते हुए मनौरी से होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
वहीं रुधौली से होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिसे पॉलिटेक्निक चौराहा होकर संतकबीर नगर या अन्य कही भी जाना हो, वह सभी वाहन गौरा चौराहा होते हुए मनौरी होते हुए चैनपुरवा ओवर ब्रीज के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगें।
प्रतिबन्धित - गौरा तिराहा से पॉलिटेक्निक चौराहे तक तथा पॉलिटेक्निक चौराहे से गौरा तिराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। सभा स्थल पर जाने वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment