- लापरवाह छह परिचालकों की सप्ताह भर पहले ही जा चुकी है नौकरी
- कम यात्रा कराने पर 3 चालकों व 13 परिचालकों को एआरएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस गैरहाजिर, ब्लैक लिस्टेड भी हुए
बस्ती। रोडवेज के एआरएम आयुष भटनागर ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर जहां सप्ताह भर पहले छह आउटसोर्स संविदा परिचालकों की सेवा समाप्त कर दिया है, वहीं शुक्रवार को दो नये आउटसोर्स परिचालकों को तैनाती दिया है, साथ ही तीन संविदा चालकों व 13 संविदा परिचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर ड्यूटी से गायब रहने व कम किलोमीटर की सेवा देने का आरोप है। इससे रोडवेज कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
सप्ताह भर पहले बस्ती डिपो में तैनात आउटसोर्स संविदा कंडक्टर अनिल कुमार यादव, शुभम कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, अमरेश कुमार, संदीप कुमार चौहान व रणजीत कुमार को कई महीनों से लगातार ड्यूटी से नदारद रहने व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में एआरएम आयुष भटनागर ने संविदा समाप्त कर दिया था। एआरएम ने यह कार्रवाई डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर किया था।
एक्शन में आए एआरएम ने इसी तरह संविदा परिचालक अशोक कुमार तृतीय, राजेश तिवारी, संजय श्रीवास्तव, सुबोध सिंह, अमरेश सिंह, गुलाब गुप्ता, अनंत राम पांडेय, धीरेंद्र सिंह द्वितीय, पटेश्वरी, विपिन कुमार शुक्ला, आउटसोर्स संविदा परिचालक मनोज कुमार, अविनाश सिंह व अपूर्व सिंह समेत 13 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर लंबे समय से गैर हाजिर रहने का आरोप है। उन्हें कई बार चेतावनी पत्र जारी कर अपना पक्ष कार्यालय में रखने का निर्देश दिया था। फिर भी वह लापरवाही बरत रहे थे और कोई सफाई नहीं प्रस्तुत कर सके। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने पूरी रिपोर्ट डिपो के एआरएम आयुष भटनागर को सौंपी तो उन्होंने इन सबको अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन की मोहलत दिया है। साथ ही चेतावनी दिया है कि अगर उन्होंने इस बीच संतोषजनक पक्ष नहीं रखा तो वैधानिक प्रक्रिया प्रक्रिया पूरी कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा और उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इनके अलावा संविदा चालक संजय शुक्ला, लाल प्रताप सिंह व राजन पांडेय को कम किलोमीटर तक सेवा देने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दूसरी तरफ प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रेम प्रकाश व सतीश कुमार यादव को आउटसोर्स संविदा परिचालक के पद पर तैनाती दी गई है।
एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि 16 चालक-परिचालक को लापरवाही बरतने पर तीन दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment