- अभियान के तहत 96930 गौवंशीय एवं महिषवंशीय मादा बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य
अलीगढ़। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार तोमर ने बताया है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियत्रंण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 15 मई से 30 जून अर्थात 45 दिन तक पशुओं में ब्रुसेल्ला रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत केवल गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं के 4 से 8 माह के मादा बछिया एवं पड़िया में टीकाकरण किया जायेगा। ब्रुसेलोसिस गाय एवं भैसों में होने वाली संक्रामक जूनोटिक बीमारी है जिसका संक्रमण पशुओं से मनुष्यों में हो सकता है।
इस बीमारी से ग्रस्त पशुओं में 7-9 माह के गर्भकाल में गर्भपात हो जाता है। इस टीकाकरण कराने से पशुओं में गर्भपात की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत 96930 गौवंशीय एवं महिषवंशीय मादा बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। सभी विकास खण्डों के लिए वैक्सीन आवंटित की गई है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि इस टीकाकरण अभियान में अपने गौवंशीय एवं महिषवंशीय मादा बच्चों में टीकाकरण करायें और पशुओं में होने वाले गर्भपात की समस्या से निजात पाये।
No comments:
Post a Comment