- चाचा के निधन पर मित्तनजोत गया था परिवार, चोरों ने खंगाल लिया घर
- सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे पुलिस कर रही छान-बीन
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित डमरुआ-कटरा मोहल्ले में उस समय चोरों ने खाली मकान में धावा बोल दिया, जब पूरा परिवार चाचा के निधन पर नगर थाना क्षेत्र के मित्तनजोत गया हुआ था। परिवार जब वापस लौटा तो पता चला कि चोरों ने तकरीबन डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत लगभग 13 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक घटना 28 अप्रैल की रात व 29 अप्रैल के भोर के बीच बताई जा रही है। डमरुआ निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव का पैतृक गांव मीतनजोत है। 28 अप्रैल की रात गांव में उनके चाचा नरेंद्र श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह पत्नी व बच्चों को लेकर गांव चले गए। जहां रात में ही चाचा का निधन भी हो गया। दूसरे दिन सुबह जब दाह संस्कार में शामिल होने के लिए कपड़े लेने वापस शहर लौटे तो पता चला कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और आलमारी व सेफ से नकदी व जेवरात गायब है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment