<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 6, 2024

11 किलो का केक काटकर मनाया गया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस



बस्ती। आज बस्ती का 159 वाँ स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 11 किलो का केक काटा गया और सभागार में खचाखच भरी भीड़ ने बोला हैप्पी बर्थडे बस्ती। बस्ती के थीम सॉन्ग "नगर है ये खास नाम इसका बस्ती" पर जमकर डांस हुआ । काव्य गोष्ठी और परिचर्चा में बस्ती के पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पन्नो को उकेरा गया। कार्यक्रम संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने देश और दुनिया में बसे सभी बस्ती वासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जनपद के विकास और सम्मान में हम सभी को अपनी भूमिका तय करनी होगी। उन्होंने कहा कि महर्षि वशिष्ठ की इस पावन भूमि का गौरवशाली इतिहास स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। श्री राना ने कहा कि स्वतंत्रा संग्राम में बस्ती के रणबाकुरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। पत्रकार प्रदीप पांडेय ने आयोजन की सराहना करते हुए बस्ती की स्थापना से वर्तमान की स्थितियों पर विस्तार से विचार रखा। डा राम कृष्ण लाल जगमग ने अपने मुक्तकों से सभी को भाव विभोर कर दिया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बस्ती की गाथा सुनाकर खूब तालियां बटोरी। कवि अफजल हुसैन , डा अजीत श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं से बस्ती की प्रशंसा किया। मास्टर शिव के शिष्य आदित्य के नृत्य ने सभी को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने किया जबकि अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता कपिलदेव सिंह मम्मू ने किया। इस अवसर पर वशिष्ठ मंदिर के अध्यक्ष शतीश मिश्रा, कोरियोग्राफर अश्वनी राज, अपूर्व शुक्ला, परमात्मा मधेशिया, बिनेंद्र सिंह,शतेंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages