- उपनगर गोला के वीएसएवी इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित होगा विविध कार्यक्रम
गोला (गोरखपुर) । गोला के वीएसएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आगामी 10 मई दिन शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान विविध कार्यक्रम के साथ ही भव्य जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। कार्यक्रम आयोजक परशुराम सेवा समिति के संरक्षक शार्दुल विक्रम तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जयंती मनाने की तैयारी चल रही है। उस दिन कालेज के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उसी दिन भगवान परशुराम के कार्यों के प्रति जागरूकता हेतु एक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर विभिन्न गांवों से होते हुए बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मामखोर गांव में स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पर समाप्त होगी। इस दौरान भगवान के पूजा अर्चना के बाद गरीब बच्चों में फल व प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि समय सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पुण्य के भागीदार बनें।
No comments:
Post a Comment