<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 18, 2024

06 जून से किसान पाठशालाओं का आयोजन

बस्ती। खरीफ सत्र 2024 में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठियों में किसान पाठशालाओं का आयोजन 06 से 20 जून 2024 तक किया जायेंगा। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 02 मुख्य फसलों जो फसल बीमा हेतु अधिसूचित हो, को चिन्हाकिंत कर कृषकों को फसल उत्पादन हेतु नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जायेंगी।

उन्होने बताया कि किसान पाठशाला में उस विकास खण्ड में पुरस्कृत/प्रगतिशील कृषक के द्वारा अधिक उत्पादन करने के सम्बन्ध में वार्ता कराकर कृषकों को प्रेरित किया जायेंगा तथा मानदेय के रूप में रू0 500-00 दिया जायेंगा। किसान पाठशाला में एफ0पी0ओ0 के गठन/पराली प्रबन्धन/डिजिटल क्राप सर्वे/ आपदा प्रबन्धन/प्राकृतिक खेती एवं कृषि एवं सहयोगी विभाग उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना, रेशम आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा चिन्हित फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी जायेंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages