गोरखपुर। प्रभारी निरीक्षक खोराबार के नेतृत्व में थाना स्थानीय के पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए अभियुक्त अनिल पुत्र स्व0 केदारनाथ निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर, संजीव कुमार पुत्र रामलाल निषाद निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर, अनिरुध साहनी पुत्र रामनिवाश साहनी निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर व सतीश साहनी पुत्र राधेश्याम निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को ताश के पत्तों व 1,04,900 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 261/24 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गोरखपुर। प्रभारी निरीक्षक खोराबार के नेतृत्व में थाना स्थानीय के पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए अभियुक्त अनिल पुत्र स्व0 केदारनाथ निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर, संजीव कुमार पुत्र रामलाल निषाद निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर, अनिरुध साहनी पुत्र रामनिवाश साहनी निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर व सतीश साहनी पुत्र राधेश्याम निवासी रामगढताल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर को ताश के पत्तों व 1,04,900 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 261/24 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment