गोरखपुर। गो तस्कर चौकी मोतीराम अड्डा क्षेत्र में छुट्टा गो वंशीय पशुओ को क्रूरता पूर्वक रस्सी मे बांधकर गो तस्करी करने हेतु पैदल ही ले जा रहे है इस सूचना पर पंहुचकर देखा गया तो दोनो अभियुक्त छुट्टा गो वंशीय पशुओ को क्रूरता पूर्वक रस्सी मे बांधकर गो तस्करी करने हेतु पैदल ही ले जा रहे थे । रस्सी मे बधे हुए पशुओ को खुलवाया गया तो पशु खेतों में भाग गये । लेकिन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष झंगहा के नेतृत्व में उप निरिक्षक आलोक कुमार राय मय पुलिस टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 347/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्तगण अलीशेर पुत्र बालचंद मिया निवासी ग्राम कैथी सरैया थाना तरवारा जनपद सिवान विहार, आदित्य प्रजापति पुत्र कैलाश प्रजापति निवासी ग्राम बेलहम्मा रामपुर थाना बघौचघाट जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment