गोरखपुर। थाना चिलुआताल और एसओजी प्रभारी ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो गैंग बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट आदि का झूठा मुकदमा दर्ज करावाते हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद सुलह करने के नाम पर अवैध वसूली इनके द्वारा की जाती है।
थानाध्यक्ष चिलुआताल व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना चिलुआताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 247/2024 धारा 3(1), 2(ख)(i), 2(ख) (xi) यू0पी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त विकास कुमार सिन्हा पुत्र प्रमोद कुमार सिन्हा निवासी म0नं0 99 वार्ड नं0 28 बलुआताल मोतीहारी जनपद मोतीहारी पूर्वी (बिहार) व अभियुक्ता रेखा सिंह पुत्री इन्द्रासन सिंह निवासी महादेवा बाजार सिरसिया थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment