महादेवा (बस्ती)। डुमरियागंज मार्ग पर असनारा पड़ाव के आगे धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया, हादसे में एक बाइक पर सवार तीन में से एक की मौके पर मौत हो जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिए गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के भिटहा गांव निवासी 32 वर्षीय विकास उपाध्याय पुत्र चितरंजन उपाध्याय, 22 वर्षीय नरोत्तम उपाध्याय व 30 वर्षीय रवि उपाध्याय पुत्र कृष्ण उपाध्याय निवासी खीरी घाट मड़वा नगर कोतवाली एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरियागंज बारात में शामिल होने जा रहे थे। सोनहा थाना क्षेत्र के असनारा चौकी क्षेत्र के असनारा पड़ाव के निकट अंकित धर्म कांटा के सामने बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। टायर की चपेट में आने से विकास उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नरोत्तम उपाध्याय को मेडिकल कॉलेज ले जाते रास्ते में मौत हो गई। गाड़ी चला रहा रबी उपाध्याय बच गया। दोनों परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment