बस्ती। जनपद के कृषको द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पम्प की बुकिंग करायी गयी है। उक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक, कृषि अशोक कुमार गौतम ने बताया है कि सोलर पम्प हेतु कृषको के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की आनलाइन व्यवस्था है, जो पूरी तरह से पारदर्शी हैं एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात् कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। तत्पश्चात् कृषको द्वारा चालान जनरेट करने के बाद ही आनलाइन/आफलाइन धनराशि जमा की जाती है।
उन्होने बताया कि कुछ फर्जी संस्थाओं/व्यक्तियों द्वारा कृषको को फोन किया जा रहा है अथवा कृषि विभाग के संदेश के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है तथा आपसे कृषक अंशदान कम लिया जा रहा है, आप कृषक अंश की धनराशि इण्डियन, एस.बी.आई. एन.एस.डी.एल. एवं अन्य बैंकों के खातों में जमा करने का संदेश भेजा जा रहा है। उन्होने जनपद के समस्त सोलर पम्प बुकिंग कृषको से अपील किया है कि इस तरह से फोन के माध्यम से दूरभाष पर बात कर धनराशि जमा करने हेतु कहने वालों से सतर्क रहें।
No comments:
Post a Comment