बस्ती। पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान हेतु खंड कार्यालय, जल निगम (ग्रामीण), बांसी रोड, बरगदवा, बस्ती में कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जनार्दन सिंह ने बताया है कि इसके संचालन के लिए सहायक अभियंता देवेश चौधरी, मोबाइल नंबर- 7007721910 एवं दिलीप चौधरी, मोबाइल नंबर- 9519895446 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों के सहयोग हेतु कनिष्ठ सहायक मानसिंह एवं जूनियर इंजीनियर आलोक कुमार प्रजापति शिकायत को प्राप्त करने एवं निस्तारण हेतु संबंधित को प्रेषित करने के लिए तैनात किया गया है। प्राप्त शिकायतों को निर्धारित प्रारूप पर सूचना भरकर अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि किसी व्यक्ति को पेयजल समस्या है तो उपरोक्त नंबरों तथा स्थापित कंट्रोलरूम में जाकर शिकायत/सूचना दे सकते हैं
No comments:
Post a Comment