बस्ती। कांग्रेस पार्टी सूचना का अधिकार विभाग के चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव को महाराजगंज जिले का लोकसभा काआर्डिनेटर नियुक्त किया है। पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने जारी आदेश में जिले में पहुंचकर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिये हर सभी मदद देने का निर्देश दिया है
।
महेन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस भरोसे से यह जिम्मेदारी उसे पूरी निष्ठा और इमानदारी से निभाऊंगा। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा 2024 का चुनाव भारत का लोकतंत्र और सविधान को बचाने के लिये लड़ा जा रहा है। नागरिकों को देश के हालात समझने होंगे और जाति धर्म की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर सर्वसमाज के हित के लिये देश के समग्र विकास को वोट करना होगा, जिससे जनता को कमरतोड़ महगाई, नफरत की राजनीति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से निजात मिले।
महेन्द्र श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दिये जाने पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह, जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मो. रफीक खां, जयंत चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, जितेन्द्र चौधरी, अवधेश सिंह, गिरजेश पाल, अतीउल्लाह सिद्धीकी, राकेश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, सर्वेश शुक्ला, अनिरूद्ध त्रिपाठी आदि ने बधाइयां दिया है।
No comments:
Post a Comment