बस्ती। श्रीनेत ग्लोबल स्कूल हंडिया चौराहा बस्ती में भूमि संरक्षण एवं जल संसाधन विभाग द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें विभाग में कार्यरत डॉ राजेश कुमार सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक मै विद्यार्थियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पौधों को लगाने साथ ही साथ जल संरक्षण की तकनीकियों को बताया।
इस मौके पर धर्मवीर प्रजापति वरिष्ठ सहायक, बृजेंद्र सिंह सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक, हरेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक एवं श्रीमती मिनी थापा और अभियंता तथा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मनोज राणा एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक राम प्रताप सिंह द्वारा पृथ्वी दिवस पर अपने-अपने विचारों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को पेड़ पौधे लगाने का संकल्प दिया गया एवं विद्यार्थियों से कहा गया कि आज के दिन वह यह शपथ ली कि वह अपने जीवन में 10 पेड़ कम से कम लगाएंगे साथ ही साथ जो लोग जल को बर्बाद करते हैं ऐसे लोगों के बीच में वे जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे क्योंकि आज के बच्चे ही भारत का भविष्य है और भारत में इस तरह के संकट से भविष्य में अपने आप को संरक्षित रखा जा सके इसमें बच्चे ही अहम भूमिका अदा करेंगे। सभी उपस्थित जनमानस ने पृथ्वी दिवस पर अपने-अपने विचार साझा करते हुए पृथ्वी को बचाने पेड़ पौधे लगाने एवं उनकी देखरेख करने तथा प्लास्टिक से अपने और अपने परिवार को दूर करने का संकल्प लिया
इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें एवं उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment