<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 6, 2024

आशाओं की मेहनत की कमाई में बीपीएम डाल रहे है डाका


बस्ती। स्वास्थ्य विभाग सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियाँ उड़ाती नजर आ रही है। आशाओं के हक को डकारने में लगा है बस्ती स्वास्थ्य विभाग का महकमा जिसका आडियो वायरल हो रहा है। आडियो में साफ़ साफ़ आशाओं ने आशा मंडल अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय से बात करते हुए सीएचसी गौर के बीपीएम अभिषेक कुमार के ऊपर आरोप लगाया की उनसे टीवीआई भुगतान के लिए 50% का कमीशन लिए गया है। आशाओं के मेहनत की कमायी को भी नहीं छोड़ रहे है बीपीएम अभिषेक कुमार। वायरल ऑडियो में आशाओं ने गौर ब्लॉक के बीपीएम अभिषेक और बीसीपीएम राम जीत चौरसिया पर गंभीर आरोप लगाए है। आशाओं ने कहा की अक्सर उनके साथ ऐसा होता है। आशाओं ने बताया की उनके टीवीआई बकाये की प्रथम क़िस्त जो की 11 हजार से 12 हजार के बीच हुआ है उसका 50% बीपीएम अभिषेक कुमार ने बतौर कमीशन लिया है। चूंकि बीपीएम अभिषेक कुमार लगभग 9 साल से सीएचसी गौर में कार्यरत है इस वजह से बेख़ौफ़ अपनी मनमानी करते रहते है। इस बारे में जानने के लिए बीपीएम अभिषेक कुमार को फ़ोन करने पर उनका फ़ोन रिसीव नहीं हुआ। बीसीपीएम राम जीत चौरसिया से बात करने पर उन्होंने बताया की मेरा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है ऑडियो में अभिषेक का नाम आ रहा है वो जाने और इन सारे भ्रस्टाचार का मै कभी समर्थन नहीं करुंगा। सीएमओ बस्ती से बात करने पर उन्होंने बताया की वो मीटिंग में है बाद में बात करेंगे। देखना ये है की उच्चाधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करके आशाओ को न्याय दिलाएंगे या ऐसे ही छोड़ देंगे। आशा मंडल अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय से बात करने पर उन्होंने बताया की टीवीआई का लगभग 3 सालो का बकाया था जिसका भुगतान किश्तों में किया गया जिसमे बीपीएम द्धारा 50% कमीशन लेने की बात सामने आयी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages