गोला (गोरखपुर)। गोला सरयू नदी के तट पर स्थित नगर पंचायत के बेवरी घाट से लगायत कुकुरहा तक पानी की स्थिति बद से बदतर हो गई है। नहाने के लिए भी कोई उपयुक्त स्थान शेष नहीं रह गया है। साफ सफाई न होने से स्थानीय लोगों में शासन व प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। वे जल्द से जल्द नदी की सफाई कर स्नान करने योग्य बनाने की मांग कर रहे हैं।
बताते चलें कि गोला अपनी दैवीय दिव्यता की वजह से छोटी अयोध्या के रुप में पहचानी जाती है। यहां प्रत्येक रविवार को स्नान करने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं तथा पूजा पाठक करके अपने गंतव्यों तक जाते हैं। लेकिन विगत कुछ दिनों से नदी की स्वच्छता उपयुक्त नहीं रह गई है। पानी में नगर पंचायत का सिल्ट , गंदगी के अलावा मृत जानवर भी तैर रहें हैं। जिसे देख लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।दर्शनीय व पूजनीय स्थलों पर भी साफ सफाई नहीं हो पा रही है। नवरात्र का पर्व आज से शुरू हो गया है,लेकिन साफ सफाई न होने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी जताई है।
No comments:
Post a Comment