बस्ती। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने सोमवार को संविधान की किताब हाथ में लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीदा। बताया कि वे 3 मई शुक्रवार को सादगी के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।
ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने बताया कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये वे चुनाव मैंदान में हैं। देश के गरीब, कमजोर वर्ग को जगाने, उन्हें लोकतंत्र का महत्व समझाने और अपनी ताकत पहचानने का संदेश लेकर वे बस्ती लोकसभा 61 के गांव गांव जायेंगे और जन सहयोग से चुनाव लड़ेंगे।
नामांकन पत्र लेते समय ठाकुर प्रेम नन्दबंशी के साथ ओंकार शर्मा, आलोक ठाकुर, शोभाराम ठाकुर, रामकिशोर ठाकुर आदि कलेक्टेªट परिसर स्थित नामांकन कक्ष के निकट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment