बस्ती। उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निमार्ण कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में पहले सत्र के समापन के बाद दूसरे सत्र की तैयारी जारी है। उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय देश दीपक पाल ने बताया कि दाखिले के लिए सत्र 2024-25 में सीट के मुकाबले पांच गुना अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दिया है।
उन्होने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय के पहले सत्र 2023-24 में कक्षा 06 में वार्षिक परीक्षा के परिणाम में शुभम ने 97.14 प्रतिशत पाकर प्रथम तथा धन्नजय त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान एवं आदित्य शर्मा, अमर, रूची एवं प्रतिभा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया है। उन्होने बताया कि महगें कान्वेन्ट स्कूलों को टक्कर देता बोर्डिंगं इग्लिश मीडियम की तर्ज पर शुरू हुआ अटल आवासीय विद्यालय का पहला सत्र समाप्त हो गया। रिजल्ट देख विद्यार्थियों और अभिभावकों में काफी उत्साह है।
No comments:
Post a Comment