बस्ती। थाना मुण्डेरवा पुलिस व एसओजी टीम तथा सर्विलांस टीम द्वारा एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ रविन्द्र पुत्र सतनु को गिरफ्तार किया गया।
थाना मुण्डेरवा पुलिस टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त प्रयास से एक अभियुक्त रविन्द्र पुत्र सतनु निवासी ग्राम उचगांव जमोहे टोला करियाबारी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक एमआई मोबाइल एन्ड्रायड के साथ क्षेत्रान्तर्गत ट्यूबेल से लगभग 15 कदम आगे बहद ग्राम उँचगाव जमोहे टोला करियाबारी से समय 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बस्ती भेजा गया।
No comments:
Post a Comment