बस्ती। मंगलवार रात्रि 10:00 से 04.00 बजे के बीच अटल प्रेक्षागृह में आयोजित शादी में तेज आवाज में बज रहे डी0जे0 को बार-बार पुलिस द्वारा मना करने के बावजूद निर्धारित मानक से अधिक तेज ध्वनि का उपयोग किया जा रहा था, साथ ही साथ निर्धारित समय 22:00 बजे का भी उल्लंघन किया जा रहा था। कई बार समझाया गया, डीजे संचालक को भी निर्देशित किया गया। बावजूद इसके, उसके द्वारा निर्धारित समय एवं निर्धारित ध्वनि तीव्रता से अधिक डेसीबल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा था, जिससे आम जनता के लोगों में काफी आक्रोश तथा बीमार एवं हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों में उनके हार्ट अटैक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
मौके पर चौकी प्रभारी सिविल लाइन अजय सिंह व चौकी प्रभारी गांधीनगर पवन मौर्य द्वारा पहुंचकर डीजे को कब्जे में लेकर डी0जे0 संचालक दीपक, डी0जे0 स्वामी अरुण व डी0जे0 बुक करने वाले विवेक के विरुद्ध चौकी प्रभारी सिविल लाइन अजय सिंह के तहरीर पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 184/2024 धारा 268, 291 IPC व धारा 15(5)(6) ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000 पंजीकृत कर, डीजे संचालक दीपक के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।
No comments:
Post a Comment