संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को प्रदत्त वेतन परिलब्धियों का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिसको संज्ञान में लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी ने जनपद के समस्त सहायता प्राप्त व वित्त विहिन विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य को लिखित आदेश निर्गत करते हुए कहा कि इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
प्रबंधक प्रधानाचार्य के पद नाम से भेजे गए पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि शिक्षा निदेशक (मा०), उ०प्र० शिक्षा सामान्य (1) द्वितीय अनुभाग, मुख्यालय प्रयागराज व अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, माध्यमिक शिक्षा के पत्र दिनांक दिनांक 05 सितम्बर, 2021 जिसके द्वारा शासन के आदेश दिनांक 10 अगस्त 2001 में दिये गये निर्देशों के क्रम में निम्नवत् निर्देश दिये गये है- "वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन / परिलब्धियों का भुगतान प्रबन्धतंत्र द्वारा चेक के माध्यम से या सम्बन्धित शिक्षक के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर द्वारा किया जाय।" संज्ञान में आया है कि शासन के उक्त निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन नहीं किया जा रहा है। अतः शासनादेश दिनांक 05 सितम्बर 2021 में निहित निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश शिक्षा निदेशक (मा०) महोदय द्वारा दिया गया है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि शासनादेश दिनांक 05 सितम्बर, 2021 एवं शिक्षा निदेशक (मा०) के पत्र दिनांक 14.03.2024 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
No comments:
Post a Comment