<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 6, 2024

स्ववित्तपोषित शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर करना होगा वेतन - संजय द्विवेदी

- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

- डीआईओएस ने प्रबंधक प्रधानाचार्य को निर्गत किया आदेश

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को प्रदत्त वेतन परिलब्धियों का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिसको संज्ञान में लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी ने जनपद के समस्त सहायता प्राप्त व वित्त विहिन विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य को लिखित आदेश निर्गत करते हुए कहा कि इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।


प्रबंधक प्रधानाचार्य के पद नाम से भेजे गए पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि शिक्षा निदेशक (मा०), उ०प्र० शिक्षा सामान्य (1) द्वितीय अनुभाग, मुख्यालय प्रयागराज व अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, माध्यमिक शिक्षा के पत्र दिनांक दिनांक 05 सितम्बर, 2021 जिसके द्वारा शासन के आदेश दिनांक 10 अगस्त 2001 में दिये गये निर्देशों के क्रम में निम्नवत् निर्देश दिये गये है- "वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन / परिलब्धियों का भुगतान प्रबन्धतंत्र द्वारा चेक के माध्यम से या सम्बन्धित शिक्षक के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर द्वारा किया जाय।" संज्ञान में आया है कि शासन के उक्त निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन नहीं किया जा रहा है। अतः शासनादेश दिनांक 05 सितम्बर 2021 में निहित निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश शिक्षा निदेशक (मा०) महोदय द्वारा दिया गया है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि शासनादेश दिनांक 05 सितम्बर, 2021 एवं शिक्षा निदेशक (मा०) के पत्र दिनांक 14.03.2024 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक / उप शिक्षा निदेशक, बस्ती मण्डल बस्ती,  वित्त एंव लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, संत कबीर नगर, संजय द्विवेदी, प्रदेश मंत्री / संयोजक (आईटी सेल) उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ को सूचनार्थ भेजी गई है।
      
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम, जिलामंत्री गिरिजानंद यादव, पुनीत कुमार त्रिपाठी, मोहिबुल्लाह खान, तारकेश्वर सिंह, अरशद जलाल, विजय यादव, जय प्रकाश गौतम, अब्दुल मुद्दसिर, विंध्याचल सिंह, घनश्याम सिंह, विवेकानंद यादव, अफजल खान, कमर आलम, जयहिंद, महेश्वर सिंह, जितेंद्र कुमार, अभिषेक तिवारी, मुहम्मद परवेज अख्तर, अभय शंकर शुक्ला, गोपाल जी सिंह, जय गोपाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages