गर्मी के मौसम के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ । अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा0 मोहन झा द्वारा बुधवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गर्मी के प्रभाव एवं इससे उत्पन्न होने वाले रोगों के प्रबंधन व समुचित ईलाज व प्रभावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चिकित्सालय में औषधियां, इंट्रावीनस, फ्लूड्स, आइसपैक्स, ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।
उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सभी उपकरण हों, एवं सुनिश्चित किया जाए कि क्रियाशील स्थिति में हों। चिकित्सा इकाईयों के क्रिटिकल वार्ड्स मंे शीतलक उपकरणों की निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। चिकित्सालय के अन्दर के तापमान को कम करने के लिए शीतल या हरित छत के माध्यम से उपाय किए जाएं। उन्होंने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को बैठने के लिए समुचित स्थान चिन्हित कर शेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ को गर्मी के मौसम के दुष्टिगत विशेष प्रशिक्षण दिलावा दिया जाये। उन्होंने गर्मी को मद््देनजर रखते हुए ओ0आर0एस0 कोर्नर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मरीज व तीमारदार इसका लाभ ले सकें। निरीक्षण के दौरान संबंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment