गोला (गोरखपुर)। गोला नगर पंचायत के मन्नीपुर गांव में रसोई गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग से गैस सिलेंडर फट गया। परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई लेकिन उनके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और टिन शेड उड़ गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
दोपहर में गांव के राजनेति विश्वकर्मा के घर की महिला चाय बनाने जा रही थीं। इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर के रेगुलेटर ने आग पकड़ लिया। शुरू में परिवार के लोगों ने आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन सिलेंडर में आग पकड़ लेने पर लोग जान बचाकर भागे। थोड़ी देर में सिलेंडर फट गया। जिससे टिनशेड उड़ गया और उनके एक कमरे के मकान में रखा सारा गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।
No comments:
Post a Comment