महादेवा (बस्ती)। स्थानीय बाजार में रविवार को दिन में 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देवेंद्र मोबाइल एवं ओमप्रकाश अग्रहरी के साथ ही अन्य दुकानदार दुकान के पीछे झाड़ियो को साफ करके लकड़ी इकट्ठा करके रखे थे। लेकिन अचानक अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गया। देखते-देखते ही आग चारों तरफ फैल गया। महादेवा चौकी इंचार्ज अवनीश सिंह की निगाह दुकान के पीछे से उठते धुआं पर पड़ी। मौके पर पहुंच कर आसपास लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग पर काबू नहीं पा रहे थे। चौकी इंचार्ज ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मस्कत कर आग पर काबू पाया । तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली । मौके पर महादेवा के प्रधान ओमप्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज अवनीश सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment