- घर में घुसे चोर ले गए नकदी सामान
गोला (गोरखपुर)। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पांडेयपार उर्फ डड़वा निवासी दूधनाथ यादव के घर में मंगलवार की रात चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाण्येपार उर्फ डड़वा निवासी दूधनाथ यादव का पुरा परिवार घर में ताला बंद कर बाहर ओसारा में सो रहा था। देर रात को घर के पीछे रास्ते चोर छत पर चढ कर सीढियों से घर में उतर गयें। मंगलवार की रात परिवार के लोग भोजन करके सो गए। रात में मौका देखकर मकान के पीछे से चोर छत पर से सीढ़ी के रास्ते अन्दर घर में घुस गए। दूधनाथ के छोटे बेटे उपेंद्र यादव के कमरे में जाकर उसमें रखा बॉक्स का ताला तोड़कर नकदी और गहने चोर समेट ले गए। पीड़ित की सूचना पर बुधवार को पहुंची गोला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोला थाना क्षेत्र में चोरी पर लगाम लगाना पुलिस के बस की बात लग ही नहीं रही है वहीं चोर चोरियों को अंजाम देने से रूक ही नहीं रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने अपने पुराने तरीके से एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।
एक भी चोरी का इस वर्ष नहीं हो सका खुलासा
गोला थाना क्षेत्र में 6 चोरियों में से एक भी चोरी का खुलासा करने में पुलिस सफल नहीं रही ।
1- 30 जनवरी को देवकली स्थित मंदिर मे हुई चोरी। 2- 27 जनवरी को चिलवां पुल स्थित प्राचीन देई माता मंदिर में हुई चोरी।
3- 5 फरवरी को गोला थाने से चंद कदम दूरी पर खड़ी ट्रक का डीजल चोरी के साथ धान के बोरे की चोरी। 4- 5 फरवरी की रात को हो उपनगर में सेमरी मोड़ पर शीतला ज्वेलर्स व पशु दवा घर अनिल भट्ट के दुकान में चोरी। 5- थाने के बगल में ही 5 फरवरी की रात चंदन वर्मा ज्वेलर्स की दुकान में तीसरी बार हुई चोरी।
6- 16 फरवरी को उपनगर के गोपालपुर में दुर्गेश वर्मा वर्तन भंडार की दुकान में चोरीI
इन सभी चोरियां का पुलिस अब तक नहीं कर पाई खुलासा I
No comments:
Post a Comment