<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 2, 2024

कलैक्ट्रेट स्थित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर में ’’जिला शिकायत समिति प्रकोष्ठ संचालित

- टोल फ्री नंबर 1950 अथवा स्वयं उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं शिकायत - मीनू राणा

अलीगढ़। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं संयोजक जिला शिकायत समिति मीनू राणा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर गठित ’’जिला शिकायत समिति’’ का संचालन प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक कलैक्ट्रेट स्थित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर निकट डूडा कार्यालय में किया जा रहा है।

उन्होंने जनसामान्य से आव्हान किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए नकदी व अन्य वस्तुओं की जब्ती और उन्हें छोड़े जाने के संबंध में अपनी शिकायत प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक उपस्थित होकर अथवा टोल फ्री नम्बर 1950 पर 24ग7 दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला शिकायत समिति के समक्ष आने वाली शिकायतों व  प्रकरणों पर किसी मामले को अनावश्यक रूप से लम्बित रखे बिना तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages