<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 19, 2024

एएसपी ने रुधौली थाने का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा गुरुवार को थाना रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण/ भ्रमण किया गया। 


निरीक्षण के  दौरान थाना कार्यलयमालखानाबैरकमहिला हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएससाइबर हेल्प डेस्कहवालातआदि का निरीक्षण कर अभिलेखो के उचित रख-रखाव व परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित कर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2024  दृष्टिगत  चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश देकर मतदान केंद्र से संबंधित- 30 बिन्दुओं की सुचना के संबंध में समीक्षा करके अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए जिसमें गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही के निर्देश देकर  पाबंद करानाचिन्हित मामलों में प्रभावी पैरवी करके जिला बदर की कार्यवाही कराना, एनबीडब्ल्यू वारंटियों की समीक्षा कर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश देकरलाइसेंसी शस्त्र धारको के शस्त्र जमा होने की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर  कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन हेतु प्रभारी निरीक्षक रुधौली को आदेशित कर रुधौली थाना अंतर्गत बर्नेबल मजरों व क्रिटिकल मतदान केंद्रों का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक रुधौली को चुनाव सकुशल निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages