<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 30, 2024

किसानों के घर पहुंच रहे अधिकारी, मोबाइल वैन से करेंगे गेहूं की खरीदारी

- क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को कर रहे प्रोत्साहित 

बस्ती। मंडल में गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए एफसीआई यानी कि भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने मोबाइल वैन यानी कि स्पेशल ट्रकों का इंतजाम किया है। ताकि किसानों को केंद्र पर न जाना पड़े और उनके घर से ही गेहूं खरीद कर मुख्यालय के गोदामों में पहुंचाया जा सके। इसके लिए एफसीआई के मंडल प्रबंधक मनोज कुमार व जिला प्रबंधक धीरज सिंह टीम के साथ निकल रहे हैं और किसानों की सहमति से उनके घर मोबाइल वैन भेजने की तैयारी कर रहे हैं। 

दोनों अधिकारियों की टीम ने दुबौलिया ब्लॉक के सूदीपुर-विश्वेश्वरगंज गांव में पहुंच कर किसानों से वार्ता किया और उनका गेहूं उनके घर से खरीदने के लिए मोबाइल वैन भेजने के लिए तिथि निर्धारित किया। साथ ही अन्य किसानों को भी अपना गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को शासन से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी। एफसीआई के जिला प्रबंधक धीरज सिंह ने कहा कि सभी गेहूं खरीद केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पंजीकृत किसान अपनी उपज का तौल करवा कर मूल्य समर्थन योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर सूचित करें, उसका तुरंत स्थाई समाधान किया जाएगा। साथ ही अगर वह चाहेंगे तो उनके घर से भी गेहूं खरीदने के लिए मोबाइल वैन का इंतजाम किया गया है।
तकनीकी अधिकारी पुनीत सिंह व टीम के सदस्यों ने किसानों की सुविधा व सहयोग के लिए हर समय तैयार रहने का भरोसा दिलाया। किसानों ने बताया कि फसल तैयार होने में विलंब हो गया लेकिन अब सभी किसान अपनी जरूरत भर का गेहूं अपने घर में रखकर बाकी सरकारी केंद्रों पर बेचेंगे। एफसीआई प्रबंधक धीरज सिंह ने बताया कि अब तक जिले में स्थापित भारतीय खाद्य निगम के सात केंद्रों पर कुल 321 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages