बस्ती। जिले की बी-पैक्स व सहकारी समितियों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के जरिए किसानों को उर्वरक व बीज मुहैया कराया जाता है। शासन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत समितियों को उर्वरक व्यवसाय के लिए पांच लाख रुपए देता है। अब सत्यापन के बाद इन्हें दस लाख रुपए तक खाद-बीज देने के लिए सरकारी सहायता दी जाएगी।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी समितियों को पांच लाख रुपए दिए जाते हैं। इस धनराशि का वर्ष में दो बार सत्यापन किया जाता है। पहले खरीफ सीजन के अंत में 30 सितम्बर के बाद व दूसरी रबी सीजन के अंत में 31 मार्च के बाद सत्यापन होता है। इस बार अभी तक विभाग की ओर से 97 आरकेवीवाई समितियों में से 52 समितियों का सत्यापन करा लिया गया है। साथ ही सहकारी समितियों के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की धनराशि 1 करोड़ 70 लाख रुपए पीसीएफ की ओर से जिला सहकारी बैंक के बस्ती शाखा में स्थानांतरित करवा दिया गया है। सत्यापन के बाद शेष समितियों की धनराशि पीसीएफ जिला सहकारी बैंक में भेज देगा। इसके बाद सहकारी बैंक किसानों के हित में प्रत्येक समितियों को उर्वरक व्यवसाय के लिए दस लाख रुपए तक का ऋण देगा। तब किसानों व समितियों को खाद व बीज के लिए धन की समस्या नहीं हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment