गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ मंदिर के ओपन थियेटर में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कल देर शाम किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ जिसे पवन पंछी ने अपने सुरीले अन्दाज़ में प्रस्तुत किया। बाल कलाकार श्रेयांश पांडेय ने चैत मास में प्रभु राम के जन्म का गीत ललना जन्म लिए भावना हो रामा …..प्रस्तुत किया। अमिता श्रीवास्तव के राम भजन ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मनीष कुमार ने चैता प्रस्तुत किया। अर्पण कनौजिया द्वारा भगवान श्रीराम का गुणगान अपने भरतनाट्यम के माध्यम से किया।प्रांजल श्रीवास्तव ने शिव स्रोत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। वीरसेन सूफ़ी ने राम भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने अपने कलाकारों के साथ हिंदू नववर्ष का स्वागत करते हुए सामूहिक गीत प्रस्तुत किया “ नया साल के बधाई ले ल भाई बहना जिस पर सभी ने ताली बजा कर साथ दिया। वाद्य यंत्रों पर त्रिपुरारी मिश्रा, अमर चन्द्र, दीपक श्रीवास्तव, बँटी बाबा ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ, कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, विनय गौतम सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment