<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 21, 2024

जिले के टॉप टेन में महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज चौथा,तो प्रैक्सीस विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने नौवां दसवां स्थान किया हासिल



रूधौली (बस्ती)। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में बस्ती जनपद के रूधौली तहसील अंतर्गत महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों द्वारा जनपद में चौथा स्थान तो दूसरी तरफ प्रैक्सीस विद्यापीठ के बच्चों ने क्रमश नौवां और दसवां स्थान हासिल किया।

महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज रुधौली के हाईस्कूल छात्र छात्राओं ने क्रमश शिवांश पाण्डेय 95.83%, आदर्श कुमार यादव 94%, विवेक वर्मा 93.33% प्राची जैसवाल  89.66,कशिश 87.5% व इंटरमीडिएट में छात्र-छात्राओं ने सूरज कुमार 87.2%, अर्चना वर्मा 85%, अमर सोनी 84.8%, सौम्या मौर्य 84.2%, अंजलीगढ़ 84%, आदि ने अंक प्राप्त कर जिले व तहसील विद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू ने सभी परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाते हुए उनकी बेहतर भविष्य की कामना की। दूसरी तरफ जनपद में चौथा स्थान लाने वाले शिवांश पाण्डेय को शील्ड देकर सम्मानित किया।

तहसील क्षेत्र रुधौली के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक प्रैक्सीस विद्यापीठ की विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में क्रमशः नौवां और दसवां स्थान अंग्रेजी माध्यम से हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं मृदुल पाण्डेय 94.67%, सचिन कुमार 93.67%, खुशी चौधरी 93.17%, शाश्वत कुमार शर्मा 91.67%, अमित भट्ट 89.33%, तो दूसरी तरफ इंटरमीडिएट में शनी कुमार पाण्डेय 86.4%, संदीप यादव 82.8%, नेहा यादव 81.4%, अभिजीत सिंह 80.2%, आशीष ओझा 80%, आदि ने शीर्ष पांच स्थान हासिल कर अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

साइबर कैफे,विद्यालय सहित लोग व्यक्तिगत मोबाइल में अपने छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों का परीक्षा फल देखते नजर आए इस दौरान मिष्ठान की दुकानों पर भी काफी भीड़ भाड़ देखी अच्छे नंबरों से पास होने वाले परीक्षार्थी बच्चों को अन्य विद्यालय के प्रबंधक भी मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।

प्रैक्सीस विद्यापीठ के निदेशक सुशांत पांडे से बच्चों की प्रगति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारे बच्चों ने जिले में अपना विशेष स्थान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया और कहीं ना कहीं विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल है इसके अलावा ईमानदारी से शिक्षको की लगन और परिश्रम का प्रतिरूप दिखा है। अभी कुछ ही दिन पूर्व प्रैक्सीस विद्यापीठ की बच्चों द्वारा नीट, आईआईटी, एनडीए,क्लैट के परीक्षा फल में भी अपना जबरदस्त योगदान दिया। जो पूरी तरीके से मात्र शिक्षकों के योगदान और बच्चों की कड़ी मेहनत के द्वारा संभव हुआ साथ ही साथ यह भी बताया गया कि सभी परीक्षार्थी स्वाध्याय की बदौलत अपना परचम लहराया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages