गोरखपुर। गोरखपुर जनपद में चौत्र नवरात्र के प्रथम दिन आज माता जगतजननी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। जनपद के प्रमुख मंदिरों गोलघर कली मंदिर, बुढ़िया माता मंदिर, तरकुलहा देवी मंदिर, जंगल कौड़िया दुर्गा मंदिर के साथ अन्य शक्तिपीठ में भी श्रद्धालुओं ने माता को नारियल चुनरी भेंट की धूप भी जला रहे हैं। घंटा- घड़ियाल तथा जय माता दी के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा है। विभिन्न प्रमुख मंदिरों में मेले जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि पूरे दिन लगभग सभी माता के मंदिरों में यहां भीड़ लगी रहती है।
No comments:
Post a Comment