रुधौली (बस्ती)। रुधौली थाना क्षेत्र के सुरवार कला गांव के निवासी साधना अपने मायके से कोतवाली बस्ती थाना क्षेत्र के खीरीघाट भटोलवा जा रही थी कि रास्ते में ऑटो चालक व क्लीनर ने बैग में रखा लगभग दो से ढाई लख रुपए का पीली धातु (श्रृंगार का सामान सोना) साफ कर दिया ऐसे में पीड़िता अपने घर पहुंच कर अपना बैग खोला तो सामान गायब होने से स्तबध होकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद अपने पिता से सारा हाल बयां किया इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने रूधौली थाना में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता एवं परिजनों की मदद से ऑटो ड्राइवर चालक और क्लीनर को पहचान कर रुधौली पुलिस को बताया और मदद कर थाना पर भी पहुंचाया लेकिन लगभग 7 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही और सामान ने मिलने से परिजनों में रोष है।
पिता ने मीडिया को दिए गए बयान बताया कि इतना समय भी जाने के बाद कोई कार्रवाई भी नहीं हुई उल्टा पुलिस द्वारा मुझे ही फटकार लगाया जा रहा है। हालांकि शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता साधना ने बताया कि मंगलसूत्र, पावजेब,झुमकी, पायल सहित अन्य सामान गायब हो गया है। पीड़िता ने बताया कि मनौरी चौराहे पर लगभग 10 मिनट गाड़ी रोका था। पीछे बैठने से ड्राइवर भी खलासी को मना कर रहे थे लेकिन खलासी फिर भी बैठा रहा।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की गई तो अभी कुछ देर में जानकारी लेने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment