बस्ती। राम नवमी के उपलक्ष्य पर शिक्षित युवा सेवा समिति द्वारा इनेवल इण्डिया बैगलोर के मार्गदर्शन से संचालित ग्रामीण दिव्यांगजनों के लिए स्वरोजगर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 दृष्टिदिव्यांजनों जिन्हे प्रथम बैच के रूप में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती द्वारा प्रशिक्षित किया गया था, में 10 दृष्टि दिव्यांगजनों को अनमोल इन्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा प्रत्येक दृष्टिदिव्यांग को अपने विस्कुट उत्पादन के 8-8 गत्ते उन्हें अपनी दुकान से विक्रय हेतु प्रदान करने का सहयोग दिया।
इसका शुभारम्भ दृष्टिबाधित युवा श्रवण कुमार जो कि हडिया चौराहा के निकट अपनी दुकान प्रारम्भ किये है के दुकान पर उक्त सहयोग सामाग्री ओम प्रकाश आर्या प्रधान आर्य समाज-बस्ती के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं संस्था के सहयोगी एवं विशेष शिक्षक एवं अनमोल कम्पनी के अधिकारीगण अभय शुक्ल तथा प्रमोद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त प्रमुख रूप से चांदनी त्रिपाठी, राम जी शुक्ल, चन्द्रेश्वर प्रसाद मिश्र, विनोद कुमार उपाध्याय, राघवेन्द्र प्रताप मिश्र, राम सुरेश, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अनुसुइया, राज कुमार शुक्ल, राकेश सोनी, अमर सिंह के अतिरिक्त श्रवण कुमार के परिवारजन एवं समुदाय के लोग उपस्थित रहे । सभी ने अनमोल इन्डस्ट्रीज के डायरेक्टर अमन चौधरी की पहल के लिए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया एवं श्रवण कुमार के दुकान के सफलता की कामना की।
No comments:
Post a Comment