बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में श्री श्याम बहादुर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा आंचल 85%, मनीषा 81.5%, अनामिका 79.03%, इंटरमीडिएट में प्रीति 88.8 1%, संगीता यादव 84.06%, शिवानी 83.08%,प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या माया कुमारी ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थी सम्मानजनक अंक से उत्तीर्ण हुए हैं, माया कुमारी ने उत्तीर्ण छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया एवं उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं संतोष कुमारी, अनुपम मिश्रा, शकुंतला सिंह, शिखा वर्मा, चंद्ररेखा, रीता गौतम, ममता दास, सरिता यादव, अर्चना, कंचन चौधरी, शशि कला, रजनी गुप्ता, सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी व आए हुए छात्राओं के अभिभावक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment