<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 7, 2024

अयोध्या पहुंचकर भाव-विभोर हुए,राजस्थान के राज्यपाल

अयोध्या। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत श्री राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अयोध्या पहुंचे कलराज मिश्रा भाव विभोर दिखे, कभी राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे कलराज मिश्र ने अपने अतीत को भी याद किया और कहा भव्य मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद वे राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं । ये उनके लिए बहुत ही सुखद अनुभव है और वह अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि संत-महात्माओं के सामूहिक प्रयास से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है, महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भव्य बना है,इसने अयोध्या का स्वरूप ही बदल दिया है,यहां आने के पश्चात एक अद्भुत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है,यहां के विकास को देखकर के लगा कि अब आग्रह किया जा सकता है,कि विश्व भर के सर्वाधिक लोग आकर राम लला का दर्शन करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages