लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि मोहिबुल्लापुर-बक्शी का तालाब रेलखण्ड के मध्य समपार संख्या 14/सी पर रेलवे ट्रैक की ओवर हॉलिंग एवं अन्य मरम्मत कार्य कराया जाना अपरिहार्य है। यह कार्य 01 मई 2024 की प्रातः 07ः00 बजे से शाम 17ः00 बजे तक किया जाएगा। जिसके फलस्वरूप तिवारीपुर-जानकीपुरम विस्तार-कोटवा को जाने वाला सड़क मार्ग बाधित रहेगा एवं अन्य मार्ग उपलब्ध रहेंगे।
इसी क्रम में, उक्त रेलखण्ड के मध्य समपार संख्या 12 स्पेशल पर रेलवे ट्रैक की ओवर हॉलिंग एवं अन्य मरम्मत कार्य 02 मई 2024 की प्रातः 07ः00 बजे से शाम 17ः00 बजे तक किया जाएगा। जिसके फलस्वरूप जानकीपुरम-जानकीपुरम विस्तार को जाने वाला सड़क मार्ग बाधित रहेगा एवं अन्य मार्ग उपलब्ध रहेंगे।
No comments:
Post a Comment