- भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से सिक्किम में फुटबाल के हेड कोच हैं बस्ती के विवेक प्रताप सिंह
- 22 से 28 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के नरायनपुर में आयोजित है फुटबाल मैच
बस्ती। शहर स्थित मिश्रौलिया अपरा सिटी के निवासी विवेक प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ के नरायनपुर में 22 से 28 अप्रैल तक आयोजित सात दिवसीय फुटबाल मैच में हिस्सा लेंगे। इसके लिए उन्हें सिक्किम फुटबाल अथॉरिटी से पत्र मिल चुका है और वह तैयारी में लग गए हैं। इसके पूर्व विवेक पिछले साल अप्रैल 2023 में किर्गिस्तान में भारतीय महिला अंडर 17 फुटबाल टीम के साथ हिस्सा ले चुके हैं।
बस्ती जिले के कुदरही-विशेषरगंज के मूल निवासी विवेक भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से सिक्किम फुटबाल टीम के हेड कोच के रूप में तैनात हैं। इन्होंने शहर के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में ही अभ्यास कर अपने आपको कुशल फुटबाल खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। फुटबाल के लिए छत्तीसगढ़ में हिस्सा लेने से उनके पिता जटाशंकर सिंह व भाई महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट काफी उत्साहित हैं। विवेक व परिजनों ने बताया कि इससे जिले का मान बढ़ेगा।
यह हैं विवेक की उपलब्धियां
विवेक 2005 में अंडर 19 नेशनल बीसी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उसके बाद 2006 व 2007 में अंडर 21 नेशनल दत्ता रॉय ट्रॉफी, 2011, 2013, 2014 व 2015 में सीनियर नेशनल संतोष ट्रॉफी में यूपी टीम की ओर से हिस्सा ले चुके हैं। 2010 से 2017 तक वह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में तैनात रहे। नवंबर 2017 में इनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण में फुटबाल के कोच के पद पर सिक्किम में हो गया। पहली पोस्टिंग मेघालय के शिलांग में हुई। उसके बाद इन्होंने दिल्ली के जेलेने स्टेडियम व सिक्किम के नामची में फुटबाल का प्रशिक्षण दिया और खिलाड़ियों की पौध तैयार किया। अप्रैल 2023 में भारतीय महिला अंडर 17 की फुटबाल टीम के साथ किर्गिस्तान में हिस्सा लिया। अक्टूबर 2023 में यह सिक्किम फुटबाल टीम के हेड कोच बने और अब इनकी टीम अगले पखवारे छत्तीसगढ़ के नरायनपुर में अपना हुनर दिखाएगी।
No comments:
Post a Comment