बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एनआईसी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने विभिन्न राजनैतिक दलों की उपस्थिति में विधानसभावार प्रयोग में लाये जाने वाले ई.वी.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ। रेण्डमाईजेशन के उपरान्त बताया गया कि विधानसभा हर्रैया के अन्तर्गत 526 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 568 वीवीपैट लगाया जायेंगा।
इसी प्रकार विधानसभा कप्तानगंज हेतु 497 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 537 वीवीपैट, रूधौली हेतु 593 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 641 वीवीपैट, बस्ती सदर हेतु 520 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 561 वीवीपैट, महादेवा (एस.सी.) हेतु 551 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 595 वीवीपैट प्रयोग में लाया जायेंगा। इस अवसर पर एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक मिश्रा, बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment