बस्ती। स्वाट टीम बस्ती व थाना सोनहा पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा संगठित रूप से चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 अभियुक्तों को चोरी के नगदी, हेक्सा ब्लेड, जैक राड, पेचकश तथा तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस 12 बोर एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व एन्ड्राइड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उपनिरिक्षक उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट टीम बस्ती व उपेन्द्र मिस्र थाना प्रभारी सोनहा पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा संगठित रूप से चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 अभियुक्तों को कृष्ण मोहन साहनी पुत्र श्रीराम साहनी निवासी मथुरानगर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, विजय चौहान पुत्र विरेन्द्र चौहान निवासी बेलसड़ थाना ब्रिजमनगंज जनपद महराजगंज और साजन गौंड़ पुत्र संतराम गौंड़ निवासी खेजुरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को चोरी हुए 14500 रुपये व एक हेक्सा ब्लेड, एक जैक राड, एक पेचकश व एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन, 03 एन्ड्राइड मोबाईल के साथ थाना सोनहा जनपद बस्ती में नरखोरिया रामनगर पुलिया से सोमवार को समय करीब 03.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
No comments:
Post a Comment