गोरखपुर। इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की गोरखपुर सदर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती काज़ल निषाद का लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है। मेदांता हॉस्पिटल द्वारा जारी बुलेटिन में उनकी हालत को स्थिर बताया गया है।
मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि 5 अप्रैल को दिन में जनसंपर्क के दौरान तबियत ख़राब हो जानें के कारण काज़ल निषाद को गोरखपुर में बैंक रोड स्थित स्टार नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां पर दो दिन से उनका इलाज चल रहा था। 7 अप्रैल दिन रविवार को सुबह से ही काज़ल निषाद की तबियत असहज महसूस हो रही थी, जब शाम तक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उनका दो बार ईसीजी कराया गया। इस दौरान काज़ल निषाद के पारिवारिक चिकित्सक डॉ.यासिर अफजाल वहां पर मौजूद थें। डॉ. यासिर अफजाल साहब ने बताया है कि ईसीजी रिपोर्ट के अनुसार मायोकार्डियल इनफ्रक्शन की बात सामने आई है, जिसे हार्ट अटैक कहा जा सकता है। इसके उपरान्त तत्काल वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह पर काज़ल निषाद को लखनऊ स्थित मेदांता के लिए रेफर किया गया है। 7/8 अप्रैल की रात लगभग 4 बजे श्रीमती काज़ल निषाद को प्रारंभिक जांच के उपरान्त मेदांता में भर्ती करा दिया गया हैं और मेदांता के वरिष्ठ चिकित्सक गण की देखरेख में उनका इलाज़ शुरू हो गया। इस समय उनके सेहत में सुधार है वें बातचीत कर रहीं हैं।
लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती काज़ल निषाद के सेहत व स्वास्थ्य के लिए समाजवादी पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ता बंधुओं द्वारा दुआ व प्रार्थना हों रहीं हैं लोकसभा प्रत्याशी माननीया श्रीमती काज़ल निषाद के सेहत व स्वास्थ्य की जानकारी के लिए दूर दूर से नेताओं, कार्यकर्ताओं व आमजन का आगमन जारी है।
No comments:
Post a Comment