केंद्रीय सूचना व प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि लोकतंत्र में वोट की बहुत ताकत है। उन्होंने आज समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के 80वें जन्म दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता अपना वोट विकास को देगी और लगातार तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सिर्फ मोदी के नाम की गूंज है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा के सभी उपचुनाव भी जितेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में विकास करवाया है और विकास का दूसरा नाम भाजपा है। अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर प्रोफेसर धूमल के 60 वर्ष के राजनीतिक जीवन को लोगों व पार्टी संगठन के लिए समर्पित करार दिया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठा आदमी करार दिया और कहा कि वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी और धोखेबाज है। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का हर बड़ा नेता जेल में है और दिल्ली के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment