- रेल मंत्रालय ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत शुरू किया है कार्य
- 16 करोड़ रुपए से दी जाएंगी नई सुविधाएं व अपग्रेड होंगी पुरानी व्यवस्थाएं
बस्ती। 'मेन स्पॉट ऑफ सिटी' के रूप में बस्ती रेलवे स्टेशन को सजाने के लिए रेल मंत्रालय ने कार्य शुरू करवा रखा है। बहुत जल्द ही कार्यदायी संस्था निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा कर लेगी और स्टेशन पर यात्रियों का नामी गिरामी स्टेशन की तरह सुविधाएं मिलने लगेंगी।
रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के नाम से एक नई नीति तैयार किया था। इसके तहत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की सोच रखी गई थी। यह स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित थी। इस विकास योजना के अंतर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी की गई है। इसमें रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव देने के लिए आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया गया है।
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता के अनुसार इसी योजना के तहत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-गोरखपुर प्रखंड पर स्थित बस्ती स्टेशन पर सोलह करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा। इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
इस तरह होगा रेलवे स्टेशन का विकास
जन सपंर्क अधिकारी महेश गुप्ता के अनुसार बस्ती स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा और स्टेशन की पूरी बाउंड्री वाल दुरुस्त की जाएगी। स्थानीय कला व संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और सभी प्लेटफार्म को चमकाया जाएगा। बताया कि स्टेशन परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर और विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाएं जैसे ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी, स्टेशन नाम पट्टिकाओं, स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालयों व शौचालयों का आधुनिकीकरण आदि कार्य किए जाएंगे।
56 जोड़ी गाड़ियों से प्रतिदिन 9 हजार यात्री करते हैं यात्रा
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बस्ती स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग नौ हजार यात्रियों का आवागमन होता है। यात्रियों के आवागमन के लिए तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों के अलावा 52 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव करती हैं। यही नहीं एक जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ओरिजिनेट व टर्मिनेट होती है। इस नई व्यवस्था से इन यात्रियों को सफर करने में सुविधा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment