<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 21, 2024

मां दुर्गा अभिलाष इंटर कॉलेज कप्तानगंज के मेधावियों ने लहराया परचम


बस्ती। जिले के कप्तानगंज उपनगर के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में स्थित मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज के मेधावियों ने एक बार फिर अपनी मेधा का डंका बजाते हुए अपनी पुरानी परंपरा को कम रखा। हाई स्कूल एव इंटरमीडिएट में 99.5 फीसद  परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। हाई स्कूल में अनामिका ने 94 अरविंद, शर्मा ने 93 ,प्रियंका मौर्या ने 92, नूर आलम ने 91, शिवपूजन गुप्ता ने 90 ,साधना चौहान ने 88, स्वाती ने 88, रिया विश्वकर्मा ने 87, ऋषि वर्मा ने 87, अनुष्का पांडे, अमन वर्मा व अनुज पाल ने 86, खुशी ने 85 साधन तथा ज्योति ने 84% अंक प्राप्त किया। 


 इसी तरह से इंटरमीडिएट में आलोक वर्मा व अनूप मौर्य ने 91 जितेंद्र, वर्मा प्रिया सोनी ने 89 शालू यादव और पंच लाल चौहान ने 87 शिवम यादव, शैलेंद्र यादव ने 87, हर्ष सिंह आर्यन मिश्र, अभिजीत कुमार ,लवकुश पांडे ने 85फीसद अंक प्राप्त किया। जबकि विशाल वर्मा रूप सूरज यादव और अमन वर्मा ने 84% अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। विद्यालय के के संरक्षक एच एस  पांडेय तथा प्रधानाचार्य कुंदन मणि त्रिपाठी ने सभी मेधावियों के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों वा शिक्षकों के परिश्रम की शरण करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी हमारे मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हमें उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे भी काम रहेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages