गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 05 से 07 अप्रैल तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोल्फ कोर्स एवं रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में चल रहे छठवें खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे एवं अन्तिम दिन 07 अप्रैल को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों एवं विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस समारोह में ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी, मुख्यालय गोरखपुर को प्राप्त हुयी।
महाप्रबंधक, सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर कहा कि इस तरह के वार्षिक कार्यक्रम से खेल की भावना का विकास होता होता है। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों ने बड़े उत्साह से भाग लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द लिया। उन्होंने कहा कि रेलवे के इस तरह के कार्यक्रम से खुशी मिलती है तथा प्रतियोगिता से समाज में एक बड़ा मैसेज जाता है।
No comments:
Post a Comment