बस्ती। यूनिक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रौता चौराहा बस्ती में हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट में बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल में पीहू चौहान ने 89.33 , अंकित पटेल 88.83, सोनाक्षी गुप्ता 88.83, हर्ष पटेल 88.66, कृष्णा सोनी 88.16, शिवम चौरसिया 87.83, अनुष्का शुक्ला 87.16, प्रियांशी 86.5, अमित पाल 86.33, नितेश 85.67, सत्यनारायण यादव 85.16, तनु नायक 84.16, अमरनाथ यादव 84.5 आर्यन श्रीवास्तव 84.5 प्रतिशत प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में वैभव गुप्ता 92, श्रृष्टि सिंह यादव 90, प्राची गुप्ता 87.8, अंजली गुप्ता 87, दिव्यानी पाल 85, रोशनी सिंह 83.6, रोशनी चौहान 82.4, अमर पांडे 82.2, शिवांशी पटेल 81.8, सुमित चौधरी 81.4, अमित कुमार 81, अतुल चौधरी 80.4 प्रतिशत प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर सन्तोष कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्या राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इंटर कॉलेज गोटवा की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। प्रबंधक डॉक्टर वी के वर्मा ने बताया कि शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि परीक्षाफल ऐतिहासिक रहा।
डॉ बी के वर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट में सौम्या विश्वकर्मा 92.8, प्रीति यादव 90.6, सालवी चौधरी 90, लक्ष्मी 88.8, प्रीति वर्मा 87.2, मुस्कान 86.6, मनी यादव 86.6, अंकिता 86.4, प्रिंसी वर्मा 86, रूपाली प्रजापति को 86.8 प्रतिशत अंक मिले। जबकि हाई स्कूल में रूबी 94.3, खुशी 91.3 और मीनाक्षी चौरसिया को 90.1 प्रतिशत अंक मिले। प्रबंधक डॉक्टर वीके वर्मा ने बताया कि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही जिन छात्राओं के किन्हीं कारणों से अंक कम आए हैं उन पर और परिश्रम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment