<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 12, 2024

जन जन तक सूचना पहुंचाने का माध्यम है सोशल मीडिया - नन्द गोपाल


गोरखपुर। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के चौरी विधानसभा चौरी चौरा में सोसल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन हुआ जिसके मुख्य अतिथि नन्द गोपाल गुप्ता ' नन्दी जी ' उत्तर प्रदेश सरकार केविनेट मंत्री रहे।
सोसल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन में सर्व प्रथम मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित किए। इसके पश्चात सम्मेलन मे उपस्थित बांसगांव लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी/सांसद कमलेश पासवान सभी विधायकों एवं एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नन्दी जी को माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर टेराकोटा की बनी हुई गणेश जी की मूर्ति भेंट किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमलेश पासवान ने कहा कि इससे पहले चुनावों में सोशल मीडिया प्रभावी नहीं था लेकिन 2024 के चुनाव में सोशल मीडिया बहुत ही प्रभावी हो गया है आप सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बातों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि मेरा देश प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा विश्व का तीसरा देश होकर विश्व के पटल पर आया। जब मोदी जी विदेश में जाते हैं तो कहीं - कहीं के प्रधानमंत्री उनके पैर तक छुते है। इसके पहले सपा के सरकार में सबसे बड़े गुंडे ही सबसे बड़े नेता होते थे लेकिन मोदी और योगी के सरकार में ऐसा नहीं है। इस सरकार ने सभी जाति एवं सभी धर्मों को एक समान रूप से देखा जाता एवं आवास, शौचालय और राशन दिया गया है। किसी भी तरह का भेद भाव नहीं किया जाता है। सपा सरकार भाजपा सरकार को पहले यह कहती थी राम लला का मंदिर वहीं बनवाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, जब भाजपा सरकार ने छ: महीने पहले राम लला के मंदिर का तारीख मुकर्रर कर दिया तो वो कुछ भी नहीं कर सके और उनकी बोलती बंद हो गई। नन्दी ने कहा कि पहले लेटर और तार से सूचना दिया जाता था लेकिन अब सेकेंड भर में मोबाइल से विश्व में कहीं भी आप अपनी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार में क्या - क्या हुआ अपनी ये बातें शहर से लेकर गांव तक और बड़ों से लेकर छोटे तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।सभा को पूर्व मंत्री व चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी,पूर्व मंत्री व रूद्रपुर के विधायक जयप्रकाश निषाद, राज्य मंत्री विभ्राट चंद्र कौशिक सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और एवं संचालन नित्यानंद मिश्र ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, पीयूष मिश्रा, इन्द्र कुमार निगम, सूरज निगम, धर्मेन्द्र यादव, रामप्रवेश तिवारी,बालकिशुन पासवान, आलोक पांडेय, गुड्डू हिन्दू,एस एस पांडेय, संजय वर्मा, अजीत तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, शुभम् तिवारी, रजनीश पांडेय, सुनील पासवान, संतोष श्रीवास्तव,  सभी मंडल अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages