बस्ती। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर अयोध्या में आयोजित राम नवमी मेले में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने बसों का बेहतर इंतजाम किया है। जो नियमित आवागमन कर सुविधा उपलब्ध कराएंगी।
बसंत नवरात्र में अयोध्या में भव्य मेले का आयोजन होता है। इस बार श्री राम मंदिर में राम लला के प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है। लिहाजा परिवहन निगम के वर्कशॉप में अयोध्या तक आवागमन करने वाली इन बसों को चाक-चौबंद किया जा रहा है। बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने राम नवमी मेले में हर वक्त बसें उपलब्ध कराने का दावा भी किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सबसे अधिक जोर लखनऊ व दिल्ली जैसे महानगरों तक सेवा देने के लिए किया गया है। इन रूटों पर अधिक से अधिक बसों को भी भेजने की तैयारी की जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या मेला स्थल तक आवागमन करने में परेशानी न उठानी पड़े। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह ने बताया कि आवश्यकतानुसार लंबे से लेकर छोटे रूटों पर बसों व फेरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment